Tonk निवाई में बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार बनी
May 25, 2024, 21:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई में सड़क पर जानवर आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. बाइक सवार दंपति और उनका बेटा अपने गांव राहोली जा रहे थे। जिन्हें घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई लाया गया। राहगीरों की सूचना पर घायलों के परिजन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचे। परिजनों ने बताया कि घायल राजेश अपनी पत्नी मिथिलेश बैरवा के साथ अपने पुत्र लकी (4) को निवाई डॉक्टर को दिखाने आए थे।
इस दौरान निवाई से राहोली जाते समय राहोली रोड पर सामने एक जानवर आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसमें राजेश (35) पुत्र नारायण और पत्नी मिथलेश और 4 साल का बेटा लकी घायल हो गए। चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया।