Tonk में फिर चढ़ा तापमान, उमस से आमजन परेशान
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले में बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में तेज बारिश नहीं होने से बांध का जलस्तर सोमवार को स्थिर रहा है। अभी बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.16 RL मीटर है। इससे 24 घंटे पहले भी बांध का जलस्तर ये ही था। ऐसे में बांध में मामूली पानी की आवक बनी हुई है। यूं कहे कि बीते 24 घंटे में 2 सेमी की आवक हुई है जो टोंक, अजमेर और जयपुर जिलों की पेयजल सप्लाई में चला गया है। इन तीनों जिलों में रोजाना करीब—करीब 950 MLD पानी की सप्लाई बीसलपुर बांध से होता है। इससे बांध डेली 2 सेमी खाली होता है। ऐसे में बीते 24 घंटे में करीब 2 सेमी पानी की आवक हुई है, जो इन तीन जिलों की पेयजल सप्लाई में चला जाता है। हालांकि रिकॉर्ड के मुताबिक बांध में पानी की आवक नहीं बताई गई है।
वहीं जिले में औसत बारिश 12 MM हुई हैं, जो कि रविवार से भी कम है। इसी के साथ बारिश भी पहले के मुकाबले धीमी पड़ गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 32-32 MM दूनी और पनवाड़ में हुई है। उधर आज सुबह से हल्के बादल छाये हुए है। बीच बीच में धूप भी निकल रही है, लेकिन बीच बीच में सूर्यदेव निकलने से गर्मी बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। अधिकतम तापमान 24 घंटे में 2 डिग्री बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस हो गया हैं, जबकि न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे की तरह 28 डिग्री सेल्सियस रहा है।