Aapka Rajasthan

Tonk सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षकों और छात्रों ने किया योगाभ्यास

 
Jalore योग दिवस की तैयारियों में करवाया जा रहा योगाभ्यास

टोंक न्यूज़ डेस्क, विश्व योग दिवस पर छान के सेंट पॉल कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने योग क्रियाएं की। संस्था निदेशक रामफूल गुर्जर ने योग दिवस मनाने का मकसद बताते हुए कहा की जीवन मे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग से बेहतर विकल्प मौजूद नहीं है।

ऐसे मे इसे अपने जीवन का आधार बनाएं और एक अच्छी जीवनशैली व्यतीत करें। विद्यालय के मेनेजमेंट डायरेक्टर मुकेश गुर्जर, स्टाफ व छात्र छात्राओं ने योग किया। इस मोके पर राजेश गुर्जर, बनवीर सिंह, रवि, कजोड़, जीतराम, कैलाश, महावीर, लोकेश, पियुष, धनराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।