Aapka Rajasthan

Tonk सामाजिक विज्ञान मॉडल व वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र रहे विजेता

 
Tonk सामाजिक विज्ञान मॉडल व वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र रहे विजेता

टोंक न्यूज़ डेस्क, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वाधान में क्लस्टर स्तरीय सोशल साइंस फेयर प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, लालसोट, दौसा में किया गया। मॉडल स्कूल क्लस्टर 8 की इस प्रतियोगिता में टोंक, जयपुर, केकड़ी, दूदू, तथा दौसा जिले के विद्यालयों ने भाग लिया।

प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि सोशल साइंस फेयर में मॉडल प्रतियोगिता और वाद-विवाद (डिबेट) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रत्येक विद्यालय से चार छात्र भाग लेते हैं। दो छात्र मॉडल प्रतियोगिता में और दो वाद-विवाद प्रतियोगिता भाग लेते हैं।

इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में मॉडल स्कूल निवाई के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मॉडल प्रतियोगिता में हर्षवर्धन सिंह जैसावत और मोहित पोसवाल तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में राशि कुल्हेरी और विपक्ष में शीतल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह पहली बार हुआ है कि किसी एक ही विद्यालय के चारों विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि मॉडल विद्यालय निवाई के विद्यार्थियों ने हासिल की है।

विजेता टीम के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने तिलक और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी जिशान अहमद, कुंती शर्मा, उपप्रधानाचार्य ललित कुमार बेनीवाल, व्याख्याता विनोद कुमार शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, कमल सिंह कसाना, विकास गुर्जर, अंकिता राजावत, रमेश चंद मीना, हनुमान प्रसाद गुर्जर, मदन मोहन मीणा, सुनीता गुर्जर, सुदेश, पूजा चंदेला, आरती तिवारी, सोनू सोनी, दिव्या शर्मा, अमित शर्मा, निकलेस सेन, आदि स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।