Aapka Rajasthan

Tonk राउमावि में वन महोत्सव पर विद्यार्थियों को दिलाई गयी पर्यावरण संरक्षण की शपथ

 
Tonk राउमावि में वन महोत्सव पर विद्यार्थियों को दिलाई गयी पर्यावरण संरक्षण की शपथ
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक वन विभाग की ओर से वन महोत्सव 2023 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला में किया गया। उपवन संरक्षक एम शाईन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकों की ओर से स्कूल परिसर में 11 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। वही छात्र-छात्राओं को वनों के महत्व समझाते हुए वन व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार विभाग की ओर से एनएसएस योजना के तहत छात्र-छात्राओं व ग्रामिणों को 500 पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य लल्लूराम शर्मा व उनका स्कूल स्टाफ, क्षेत्रीय वन अधिकारी सीताराम धोबी, वनपाल नाका सदर विक्रम शर्मा, वनपाल नाका सोहेला मुकेश चौधरी, शंकरलाल जाट, आशीष जाट, रघुनाथ सिंह, कालूराम यादव उपस्थित रहे।

वाहन रैली से नशा मुक्त सदाचारी जीवन जीने का संदेश दिया

बाबा जयगुरुदेव संस्था की ओर से शुक्रवार को शाकाहारी, नशा मुक्त, सदाचारी जीवन अपनाने का संदेशा देने के लिए वाहन रैली निकाली गई। थाना परिसर के सामने से रैली को सेवानिवृत्त सेनाधिकारी दुर्गालाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मानवता की गुणों का प्रपत्र संदेश देते हुए बड़ा बस स्टैंड, मुख्य बाजार, कचहरी चौक, हथाई मोहल्ला, हाई सेकेंडरी चौराहा होते हुए लघु पुष्कर मांडकला पहुंची। यहां संस्था के मुख्य वक्ता संत विजेंद्र सिंह ने कहा कि ईश्वर अच्छे व बुरे कर्मों का फल अवश्य देता है। जहां भी अवसर मिले मानव सेवा करते रहो। इस मौैके पर प्रभु लाल गुर्जर पूर्व सैनिक, परशुराम मीणा, दिनेश नागा बालापुरा, गोपाल जाट, कालू राम गुर्जर, कुमाराम जाट, रामसहाय धाकड़ पूर्व सैनिक, शिवराज जाट आदि मौजूद रहे।

स्वच्छता के लिए छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली

टोंक राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। एनएसएस प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान छात्राओं को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्राओं ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता के लिए कार्य किया। राजस्थान मिशन 2030 पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।