Aapka Rajasthan

Tonk जिले में अंधड़ ने मचाई तबाही, एक परिवार के 3 लोगों की मौत

 
Tonk जिले में अंधड़ ने मचाई तबाही,  एक परिवार के 3 लोगों की मौत

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले में गुरुवार रात बारिश के साथ आई आंधी ने भारी तबाही मचाई है. आंधी से गिरे टीन, छप्पर, मकान व दीवार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा खेत पर बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला मुख्यालय पर एक मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के दादा, पोता व पोती की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इन मृतकों के परिजन आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए.

 प्राकृतिक आपदा से 12 लोगों की मौत से जिले में हाहाकार मच गया। इसके अलावा करीब 500 बिजली के खंभे आदि टूट गए। रात भर बिजली नहीं रहने से अंधेरा छा गया। कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर तक भी बिजली गुल रही। उधर, मृतकों की सूचना मिलते ही कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एडीएम शिवचरण मीणा समेत अन्य अधिकारी शुक्रवार सुबह से दोपहर तक सआदत अस्पताल और मृतकों के घर पहुंचे और उनका हाल जाना. साथ ही आश्वासन दिया कि इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों, मृतकों के आश्रितों सहित, को सरकार की ओर से नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। वहीं, भारी बारिश के कारण जिले के कुछ तालाबों और बांधों में पानी घुस गया है. जिले के तोरडी सागर बांध में तीन इंच पानी आ गया है। तोरडी रेंज सेंटर में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आवा थाना प्रभारी उदय लाल ने बताया कि आवा में खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान मुस्ताक खान (55) गफूर खान सो रहे थे. देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसका पता सुबह तब चला जब उसका बेटा खेत पर गया। उसके पिता मुस्ताक चारपाई पर झुलसे पड़े थे। यह देख वह रो पड़ा। बाद में आसपास के किसान आ गए। इसी दौरान आवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना थाना प्रभारी एसडीएम को दी. बाद में थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा, एएसआई उदयवीर मौके पर पहुंचे और दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

टोंक शहर के धन्ना तलाई इलाके में दीवार गिरने से टीन शेड के नीचे सो रहा सात लोगों का परिवार मलबे में दब गया. इसमें दादा, पोता और पोती की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, इस परिवार के चार लोग घायल हो गए। उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे सआदत अस्पताल ले गए। जहां कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी जैन आदि आज उनसे मिलने मौके पर पहुंचे और उनका हाल जाना. वहीं इन मृतकों के परिजन आश्रित को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे हैं. इशाक पुत्र इमामुद्दीन निवासी धन्ना तलाई, इनायत पुत्र अंसार, अयान पुत्र अंसार, मोहिद पुत्र वहीद बंजारा निवासी लालवाड़ी, सुवालाल पुत्र रामू गुर्जर निवासी लोदेदा, बल्लाराम पुत्र भूरालाल मीणा , प्रतापपुरा निवासी लातूर पुत्र हरलाल मीणा, टोकरावास निवासी, मुस्ताक पुत्र गफूर खान, अवान निवासी, गेदिया निवासी अनुष्का भांड, अरनिया निवासी भागीरथ जाट पुत्र श्रीलाल, डिग्गी निवासी बसंत पुत्र हीरा गुर्जर, उनियारा निवासी अर्पिता पुत्री हितेश मीणा की मौत हो गई। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है ताकि एक-दो दिन में लोगों को आर्थिक सहायता दी जा सके. साथ ही व्यवस्था करें