Tonk देवली में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Oct 1, 2024, 17:30 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में श्री अग्रवाल पंचायत संस्था द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अग्रवाल समाज के आकाश कंछल ने बताया कि इस दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर में श्री अग्रवाल पंचायत विश्राम गृह में समाज की महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं के लिए कॉर्नर गेम, कुर्सियां, 1 मिनट गेम, डांस व रंगोली का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में कल जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को हाउजी गेम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल, बालिका मंडल व नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।