Aapka Rajasthan

तेज रफ्तार ने छीनी दो लोगों की जिंदगी, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

 
तेज रफ्तार ने छीनी दो लोगों की जिंदगी, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

टोंक न्यूज़ डेस्क, पीपलू में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. देर रात हुए सड़क हादसे के बाद अलसुबह तक सड़क पर ही युवकों के शव पड़े रहे. जहां एक का शव खेत की तारबंदी में उलझा मिला  तो दूसरा शव मिला बाइक के नीचे दबा हुआ. ऐसे में राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. 

पीपलू थाना इलाके के नाथड़ी और ढूंडिया के बीच ये सड़क हादसा हुआ. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नला गांव में शादी समारोह से लौटते समय हादसा हुआ. देर रात हुए सड़क हादसे के बाद अलसुबह एक का शव खेत की तारबंदी में उलझा मिला  तो दूसरा शव मिला बाइक के नीचे दबा हुआ मिला. हादसे में महापुरा निवासी बलराम जाट (24) और चौथ का बरवाड़ा निवासी मनीष जाट (22) की मौत हुई है.  ऐसे में राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और परिजनों को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर किस वजह से ये हादसा हुआ है