Aapka Rajasthan

Tonk रूपपुरा में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित भाई-बहन ने घर से ही किया मतदान

 
Tonk रूपपुरा में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित भाई-बहन ने घर से ही किया मतदान

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक रूपपुरा ग्राम पंचायत के रूपपुरा ग्राम निवासी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित भाई-बहन एवं हरदतपुरा ग्राम में 80 वर्षीय महिला ने होम वोटिंग की। बीएलओ सुपरवाइजर धोलूराम मीणा ने बताया कि उक्त श्रेणियां के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलने से न सिर्फ वोटिंग का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि इन श्रेणियां के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होने से लोकतंत्र भी मजबूत होगा। होम वोटिंग के तहत रविवार को रूपपुरा ग्राम निवासी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित 50 वर्षीय श्योराम पुत्र हीरा लाल जाट एवं उसकी बहिन 48 वर्षीय अनोख बाई पुत्री हीरा लाल जाट ने घर पर ही मतदान किया। इसी प्रकार हरदतपुरा ग्राम में बूथ संख्या 233 पर 80 वर्षीय हरदत्तपुरा ग्राम निवासी गेंदी बाई पत्नी मिट्टू लाल ने भी होम वोटिंग की।

टोडारायसिंह| विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कस्बा टोडारायसिंह व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को होम वोटिंग टीम ने घर-घर जाकर 80 प्लस व दिव्यांगजन मतदाताओं से मतदान करवाया। जिसमें होम वोटिंग के कुल 71 मतदाताओं में से 69 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस अवसर पर मतदाता रामनाथ शर्मा व कमला देवी ने बताया कि वृद्धजनों के लिए एवं दिव्यांगों के लिए घर पर आकर मतदान करवाना बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदान केंद्र पर पहुंच ही नहीं पाते है।

केकड़ी कलेक्टर ने बूथों का निरीक्षण किया

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को केकड़ी जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा व केकड़ी एडीएम दिनेश धाकड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांसू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटी रैगरान, टाउन नम्बर 3 के बूथों का निरीक्षण किया है। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में बनाए गए बूथों की आधारभूत सुविधाओं यथा छाया-पानी, रैम्प, बिजली, आवागमन आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया है। जिसमें व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई। उपखंड क्षेत्र के अन्य बूथों पर भी उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा के निरीक्षण के दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा, प्रिंसिपल अशोक चौपड़ा, किस्तूर चंद माली, बीएलओ आदि मौजूद रहे।