Tonk शहर में निकली श्री श्यामबाबा की शोभा यात्रा, उमड़े भक्त
टोंक न्यूज़ डेस्क, श्री श्याम नव-गर्भगृह प्रतिष्ठान एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ आज श्री राम सेवा सदन स्थित श्री श्याम मंदिर में धार्मिक वातावरण के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ डीजे की धुन पर शहर के मुख्य बाजारों से जुलूस व कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर पर 751 कलश लेकर चल रही थीं। शोभा यात्रा में जयपुर से लाए गए रथ पर श्री श्यामबाबा की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। इस दौरान टोंक नरेश (श्रीश्याम बाबा) को नगर भ्रमण कराया गया। श्री श्याम मित्र मंडल परिवार समिति एवं श्याम सेवा संस्थानों के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्याम नव-गर्भगृह प्रतिष्ठा एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार सुबह 9 बजे हुआ।
कार्यक्रम से जुड़े डॉ. शैलेन्द्र गर्ग ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे कलश यात्रा में 751 महिलाएं सिर पर कलश लेकर ऐतिहासिक कंकाली माता मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रवाना हुईं. जो विभिन्न मार्गों व मुख्य बाजार से होते हुए श्रीश्याम मंदिर पहुंची।
कलशयात्रा के साथ टोंक नरेश (श्रीश्याम बाबा) की सुन्दर झांकी को जयपुर से लाये गये रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभा यात्रा में कई धार्मिक झांकियों के साथ-साथ बैंड-बाजे और डीजे पर बाबा श्याम के भजन भी शामिल होंगे. जुलूस और कलश यात्रा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई. शाम 7 बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।
14 फरवरी तक होंगे कई कार्यक्रम:
गर्ग ने बताया कि 11 फरवरी को शाम 6 बजे मस्ती श्याम नाम री के तहत हल्दी, मेहंदी, वृन्दावन नृत्य नाटिका, 12 फरवरी को रात 8 बजे श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ, 13 फरवरी को शाम 7:30 बजे श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा। श्याम भजन संध्या. वहीं 14 फरवरी को सुबह 11 बजे नूतन गर्भगृह प्रतिष्ठान, प्राण प्रतिष्ठा, ठाकुरजी का नगर भ्रमण कराया जाएगा।