Tonk हरियाली तीज बग्गी में निकाली गई तीज माता की शोभा यात्रा
Aug 8, 2024, 16:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, हिंदू मेला समिति की ओर से बुधवार को तीज माता की सवारी परम्परानुसार बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। इस बार समिति के पदाधिकारियों अलावा काफी संख्या महिला-पुरुषों लोग सवारी में शामिल हुए। अध्यक्ष दिनेश चौरासिया व महामंत्री गीतांजली सहाय ने बताया कि रघुनाथ जी मंदिर बड़ा तख्ता से शाम 5 बजे पूजा-अर्चना व आरती के बाद तीज की सवारी की सवार विधिवत शुरु हुई।
इसमें महिलाएं पारंम्परिक लहरिया की पहनकर महिलाएं शामिल है। बैंड-बजों पर माता के भजनों के साथ सवारी तीज की सवारी, अमीर गंज बाजार, नौशे मियां का पुल, काफला, सुभाष सर्किल, घंटाघर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह धर्मप्रेमी लोगों ने आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर आरती आरती कर तीज माता का आशीर्वाद लिया।