Aapka Rajasthan

Tonk निवाई में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सात दिवसीय कलश यात्रा

 
Dausa लवाण में शिव प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकाली गई कलश यात्रा

टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई के निकट दामोदरपुरा बसरा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं चौकी स्थापना दिवस समारोह के तहत विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन समिति सदस्य गिरिराज जाट ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम के तहत 101 कलशों के साथ विशाल कलश यात्रा निकली. कलश यात्रा की विधिवत पूजा पंडित रामकिशन शर्मा ने कराई। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थीं। युवा डीजे पर नाचते गाते भगवान के भजन गा रहे थे। कार्यक्रम के तहत 14 मई को हवन, कार्यक्रम समापन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा.

कलश यात्रा के दौरान भगवान राम की विशेष झांकी भी सजाई गई थी. कलश यात्रा के दौरान युवा भगवा ध्वज लेकर साथ चल रहे थे। कलश यात्रा के दौरान ग्रामीण भगवान राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान भारी भीड़ देखने को मिली. श्रीमद्भागवत कथा पंडित ओम दाधीच द्वारा की जायेगी।

कार्यक्रम के तहत कहीं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान खेमराज जाट,सीताराम,जगदीश,रामदयाल,केशव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।