Tonk वनस्थली में चयनित शिक्षकों ने व्याख्याता को मोटरसाइकिल उपहार में दी
Apr 20, 2024, 17:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, भर्ती परीक्षा में चयनित शिक्षकों ने अपने सफलता के सूत्र जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत व्याख्याता केएल मीणा को सामूहिक रूप से उपहार में बाइक भेंट की है। व्याख्या केएल मीणा से पढ़कर शिक्षक बने रामनरेश, महेंद्र, राकेश, आजाद यादव, हरिओम चौधरी, सियाराम गुर्जर, बसराम सहित अन्य छात्रों ने व्याख्याता केएल मीणा को उपहार स्वरूप बाइक भेंट की है तथा उनके सान्निध्य में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
छात्रों ने बताया कि व्याख्याता मीणा के सान्निध्य में विगत तीन भर्ती परीक्षाओं में कई छात्रों का शिक्षक में चयन हुआ है। मीणा को गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। मीणा ने कहा कि मेरा केवल एक ही उद्देश्य है कि संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी राजकीय सामाजिक राजनैतिक किसी भी क्षेत्र में सफल हो।