Aapka Rajasthan

Tonk देवली में ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

 
राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुख

टोंक न्यूज़ डेस्क, हनुमान नगर थाना क्षेत्र के मोरला चौराहे से सावर मार्ग की ओर बुधवार रात ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी युवक घायल हो गया।

सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अधिकार में लेकर देवली चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। हनुमान नगर थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया की यह हादसा दोनों युवकों के बारला पोल्या गांव से लौटते समय हुआ। इस दौरान मोरला चौराहे के समीप सामने से आ रहे है ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में अमरवासी थाना हनुमान नगर निवासी मुकेश (19) पुत्र प्रहलाद जाट की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथ गए खेमराज पुत्र देवाराम गुर्जर निवासी अमरवासी गंभीर घायल हो गया। जिसे देवली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल का देवली अस्पताल में उपचार जारी है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद काफी देर तक दोनों युवक सड़क पर पड़े रहे। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वाहनों की लाइन लग गई। इधर, गुरुवार सुबह हनुमान नगर पुलिस ने घायल से घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम में जुट गई है। मामले में मृतक के पिता प्रहलाद जाट ने पुलिस में ट्रेलर चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए मामले की रिपोर्ट दी है। जवान बेटे को खोने मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।