Tonk में प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया जल बचाने का संदेश
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई की ग्राम पंचायत राहोली के ग्यारह सरकारी विद्यालयों में चल रहे समर कैम्प में जल बचाओ थीम पर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जल बचाने का संदेश दिया गया।
पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च विद्यालय राहोली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरा की ढाणी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर कॉलोनी सहित ग्राम पंचायत राहोली के ग्यारह सरकारी विद्यालयों में जल बचाओ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पीएम श्री विद्यालय राहोली में जल बचाओ थीम पर फिल्म भी दिखाई गई।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जल बचाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वर्षा ऋतु में जल संरक्षण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल का सदैव सदुपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। इसलिए जल को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए।
इस अवसर पर व्याख्याता दिनेश कुमार बैरवा, गुलाब चंद वर्मा, गणेशी माली, प्रेमचंद बैरवा, चंदा लाटा, राजूलाल बैरवा, गोविंद हाथीवाल आदि मौजूद थे।