Aapka Rajasthan

Tonk तुर्की के सरपंच ने होनहार छात्राओं के लिए हवाई यात्रा की भी व्यवस्था की

 
Tonk तुर्की के सरपंच ने होनहार छात्राओं के लिए हवाई यात्रा की भी व्यवस्था की

टोंक न्यूज़ डेस्क, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निवाई उपखंड के तुर्की सरपंच नितेश कुमार मीना ने आवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज से प्रेरणा लेते हुए गांव की दो प्रतिभाशाली बेटियों के लिए हवाई यात्रा की व्यवस्था की है। इस दौरान छात्राओं को इंडिया गेट, संसद व अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने कहा कि सरपंच की इस पहल से छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। दिल्ली में एक दिवसीय इस हवाई यात्रा के दौरान ऐतिहासिक स्थलों का दीदार किया गया। तुर्किया सरपंच नितेश कुमार मीना ने बताया कि आवा सरपंच की तरह इस वर्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को भी 'प्रगति की उड़ान' योजना के तहत हवाई यात्रा कराई गई।

तुर्की सरपंच ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रदेश की राजधानी जयपुर से देश की राजधानी दिल्ली तक हवाई यात्रा कराई है। इनमें से 12वीं में 90.20 प्रतिशत अंक पाने वाली महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तुर्कीया की कोमल मीना और 12वीं में 90.20 प्रतिशत अंक पाने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेड़ा बुजुर्ग की वंदना शर्मा कभी ट्रेन में भी नहीं बैठी थीं। हाल ही में आवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने होनहार बेटियों को दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल भी दिखाए।