Tonk निवाई की राजकीय कन्या महाविद्यालय में रोपे गए पौधे
टोंक न्यूज़ डेस्क, राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. पानमल पहाड़िया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान का शुभारंभ मां के नाम पर एक पौधा लगाकर व अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रीति जैन ने बताया कि महाविद्यालय में छायादार पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत शीघ्र ही नवनिर्मित भवन परिसर में भी पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए गड्ढे तैयार किए जा रहे हैं। प्राचार्य पहाड़िया ने छात्राओं को मां के नाम पर एक पौधा लगाने के साथ ही उसकी पूरी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान छात्राओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. सीएल मीना, डॉ. सुंदर शर्मा, रामसहाय मीना, सुनील कुमार, डॉ. गोगराज चौधरी, डॉ. अंकुर मीना, डॉ. गुंजल विजयवर्गीय व सचिन स्वर्णकार सहित छात्राएं मौजूद रहीं।