Tonk देवली में 3 करोड़ की लागत से बनेगा सांवरिया सेठ मंदिर
टोंक न्यूज़ डेस्क, आमजन व श्रद्धालुओं के सहयोग से देवली शहर के कुचलवाड़ा रोड पर जल्द ही श्री सांवरिया सेठ का मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण को लेकर शुक्रवार को कुचलवाड़ा रोड स्थित एक गार्डन में बैठक हुई। जानकारी के अनुसार कुचलवाड़ा रोड पावर हाउस के सामने स्थित खसरा संख्या 599 में यह मंदिर बनाया जाएगा, जिसमें न्यायालय में विचाराधीन विवादित भूखंड 34 को छोड़ दिया जाएगा। समाजसेवी रामसिंह शक्तिवत ने बताया कि 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोग उक्त भूमि पर भगवान सांवरिया सेठ का भव्य मंदिर निर्माण व मार्ग प्रशस्ति का संकल्प लेंगे। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन ही मंदिर स्थल पर भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा तथा नए मंदिर निर्माण के लिए तन,
मन व धन से सहयोग करने का संकल्प लिया जाएगा। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए 24 अगस्त को एक और बैठक आयोजित की गई है। शक्तावत ने बताया कि बैठक में श्रद्धालुओं ने मौके पर ही 18 लाख 4 हजार रुपए देने की घोषणा की। वहीं भामाशाह रामसिंह शक्तावत का उद्देश्य यहां 3 करोड़ रुपए की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण कराना है, जिसमें आमजन अपना योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उसी भूमि पर मनाई जाएगी, जहां मंदिर बनाया जा रहा है।