सचिन पायलट ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, इन 15 से ज्यादा गांवों के लिए रखी ये अहम मांग

टोंक न्यूज़ डेस्क - टोंक विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि टोंक नगर परिषद के सीमा विस्तार में शामिल किए गए गांव, जो टोंक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, उन्हें पंचायत समिति टोंक में ही रखा जाए।
सचिन पायलट ने पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत पालड़ा के राजस्व गांव लाहन, अहमदगंज, अहमदपुरा (नया गांव), ग्राम पंचायत पालड़ा के गांव पालड़ी, डारडाहिन्द, धाधा, उस्मानपुरा, ग्राम पंचायत सोनवा के गांव उस्मानपुरा, सोनवा, गोहरपुरा, ग्राम पंचायत चंदलाई के गांव खानपुरा, बिचपुरी, चंदलाई, ग्राम पंचायत बामोर के गांव बामोर तथा ग्राम पंचायत सोरन के गांव यूसुफपुरा, सोरन एवं श्योपुरी को नगर परिषद टोंक में शामिल किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि इन क्षेत्रों को नगर परिषद में शामिल न कर पंचायत समिति टोंक के अंतर्गत ही रखा जाए। चूंकि उक्त गांवों की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है, इसलिए इन गांवों को नगर परिषद में शामिल किया जाना पंचायती राज एवं नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध है।ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायतों के गांवों को पंचायत समिति टोंक में ही रखे जाने की मांग की जा रही है।