Aapka Rajasthan

Tonk निवाई में स्कूल के बैंक खाते से 5 लाख का हुआ गबन

 
Tonk निवाई में स्कूल के बैंक खाते से 5 लाख का हुआ गबन 

टोंक न्यूज़ डेस्क, एकलव्य मॉडल स्कूल के बैंक खाते से पांच लाख रुपए गबन करने वाले उपप्रधानाचार्य को निवाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि 9 जून 2023 को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बड़ागांव निवासी एलडीसी सत्येंद्र सिंह राजावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विद्यालय कार्मिक व उपप्रधानाचार्य रवि मनावत ने 23 फरवरी 2023 को कार्यालय से चेक बुक के अंत से चेक चुरा लिया तथा फर्जी हस्ताक्षर कर विद्यालय के बैंक खाते से पांच लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिए। राशि बैंक स्टेटमेंट में न आए, इसके लिए कार्मिक ने बैंक स्टेटमेंट में राशि निकासी को छिपा लिया तथा फर्जी स्टेटमेंट दे दी।

विद्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक ने 7 जून 2023 को बैंक स्टेटमेंट में अंतिम शेष राशि का नकद मिलान किया तो कैश रजिस्टर व बैंक खाते में पांच लाख रुपए का अंतर पाया गया। बैंक जाकर जानकारी ली गई तो वाइस प्रिंसिपल रवि मनावत के खाते में 23 फरवरी 2023 को पांच लाख रुपए जमा होना पाया गया। इस पर स्कूल की ओर से वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि मनावत (38) पुत्र रामशरण बुनकर निवासी अंबे कॉलोनी सीकर रोड हरमाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।