Aapka Rajasthan

Tonk दत्तवास में दो घंटे तक सड़क जाम, लोगों ने किया प्रदर्शन

 
Tonk दत्तवास में दो घंटे तक सड़क जाम, लोगों ने किया प्रदर्शन

टोंक न्यूज़ डेस्क, दत्तवास उप तहसील क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में 15 दिन से बीसलपुर परियोजना का शुद्ध पानी नहीं आने से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह करीब दस बजे मुख्य बाजार में करीब 2 घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति की मांग की। सड़क पर जाम लग जाने से वाहनों की दोनों तरफ कतार लग गई।

इसकी सूचना मिलने के बाद दत्तवास थानाधिकारी हेमंत जनागल मय पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण पानी की समस्या का पहले समाधान कराने की मांग पर अड़े रहे।

इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देखकर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है। साथ ही बताया कि इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन 15 दिन से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। फिर थाना प्रभारी ने बीसलपुर पेयजल परियोजना के अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर ग्रामीणों को समझाइश की दो दिन में जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। उसके बाद लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे जाम हटाया। इस दौरान पूर्व सरपंच सांवरिया सोनी समेत, ग्रामीण सुमेर सिंह, सूरज स्वामी, भरतलाल मीणा, रमेश मीणा, सफी मोहम्मद, गिरिराज सोनी, भवानी सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।