Tonk पानी की कमी से जूझ रहे नैनसुख की बगीची के रहवासी
टोंक न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 स्थित नैनसुख की बगिया क्षेत्र के लोग पिछले एक माह से पेयजल किल्लत से जूझ रहे है। जिसको लेकर कई बार स्थानीय पार्षद व अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बावजूद कार्यवाही नही की गई।
सीतादेवी, शांतिदेवी, ममता, गीता, ओमप्रकाश, बबलू, नंदकिशोर, गणेश लड्डूलाल, रामफूल, फोरंता आदि स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से पीने के पानी के संकट से जूझ ने मोहल्लेवासियों की नही सुनी गई तो वह कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके कलेक्टर से पीने के पानी देने की गुहार लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान में जलदाय विभाग की लापरवाह से नैनसुख की बगिया वार्ड नं 4 के वाशिंदे पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। नलों में पानी नही आने से परेशान होकर उन्होंने वार्ड पार्षद से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
नंदकिशोर सैनी ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा चुके है। लेकिन कोई सुनता ही नही। कई घरों में दुधारू पशु भी है, जिनके लिए पीने का पानी नही है। मोहल्ले की सीता सैनी ने बताया कि आधे मोहल्ले में पानी नही आ रहा हमारी कोई नही सुन रहा है। जल्दी ही मोहल्ले की महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर प्रदर्शन करेंगे और सरकार व कलेक्टर से पानी की भीख मांगेंगे।