राजस्थान में बदमाश बेखौफ, हेड कांस्टेबल को गाडी से कुचलने का प्रयास, जानें मामला
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली रोड पर सिंधी शमशान क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. हेड कांस्टेबल खुशीराम को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया.
हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत
हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था. जयपुर में हेड कांस्टेबल खुशीराम की मौत हो गई.
हेड कांस्टेबल ने बजरी से भरे ट्रैक्टर रोकने का किया प्रयास
टोंक DSP राजेश विद्यार्थी ने कहा, "हमारी गश्त वाली गाड़ी 112 कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज डिपो क्षेत्र में देवली रोड पर गश्त कर रही थी, तभी बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन ओर हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी, जिसमें हेड कांस्टेबल गंभीर घायल हो गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."
गश्ती दल ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया, ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश जारी
कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि सिंधी रोड पर श्मशान की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को गश्ती दल ने रुकवाया था, उसी दौरान हादसा हुआ है. टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक को तलाश किया जा रहा है.