Aapka Rajasthan

Tonk पीपलू जीएसएस परिसर में सभी फीडरों को विद्युत आपूर्ति है सुचारू

 
Jaisalmer में विद्युत संकट गहराया, ग्रामीणों ने कलक्टर से लगाई गुहार

टोंक न्यूज़ डेस्क, पीपलू जीएसएस परिसर में जलभराव व अन्य कारणों से बाधित हुई पीपलू उपखंड के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति रविवार रात तक बहाल कर दी गई। जयपुर डिस्कॉम एसई युवराज आसीवाल ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश से पीपलू उपखंड की विद्युत व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। पीपलू मुख्यालय के 33/11 केवी जीएसएस में 5 फीट तक पानी भर गया। जिसमें पूरा जीएसएस यार्ड व सहायक अभियंता कार्यालय परिसर बरसात के पानी में डूब गया। इससे कई जगह विद्युत व्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंचा। इससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

पानी के बहाव व विभिन्न मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति शुरू करना बड़ी चुनौती रही। एसई ने बताया कि इसके बावजूद सोहेला, बगड़ी, डारडाटूको, झिराना, नानेर, बनवाड़ा, रानोली जीएसएस की विद्युत उसी रात बहाल कर दी गई। पीपलू मुख्यालय की विद्युत जीएसएस परिसर में जलभराव के बावजूद शाम को ही बहाल कर दी गई। जंवाली नदी के बहाव के बीच में 33 केवी डीपीए स्ट्रक्चर टूटने से डोडवाड़ी पावर हाउस की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पानी का बहाव अधिक होने और पहुंच मार्ग नहीं होने से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी।