Aapka Rajasthan

Tonk निवाई में 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, 24,030 रुपए बरामद

 
Tonk  निवाई में 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, 24,030 रुपए बरामद

टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई पुलिस ने 6 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. जुआरियों के कब्जे से 24,030 रुपये बरामद कर जब्त कर लिये गये हैं.

थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया- ट्रक यूनियन के पास गार्डन लाइट पोल के पास जुआ खेल रहे लोगों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जुआरी पैसे दांव पर लगाकर ताश खेल रहे थे। इस पर आरोपी प्रभु लाल (48) पुत्र मोतीलाल प्रजापत निवासी मंडावर थाना बरौनी, केदार प्रसाद (35) पुत्र सोहनलाल माली निवासी झेलाई पुलिया के पास मालियों की ढाणी, रामअवतार (37) पुत्र लादू लाल मीना को गिरफ्तार कर लिया।

ढाणी जुगलपुरा निवासी अमर दीन (56) पुत्र फूल मोहम्मद बदी के मंदिर के पास मोहम्मद शाहिद कुरेशी, अब्दुल रशीद कुरेशी पुत्र बदी के मंदिर के पास सफीक (48) पुत्र अजीज मोहम्मद निवासी कसाई का मौहल्ला , निवाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जुआरियों के पास से 24030 रुपये बरामद कर जब्त कर लिया गया.