Aapka Rajasthan

Tonk में पीपल का शालिग्राम जी महाराज से अनोखा विवाह

 
Tonk में पीपल का शालिग्राम जी महाराज से अनोखा विवाह

टोंक न्यूज़ डेस्क, बनेठा कस्बे में सोमवार को पूरी रस्मों और धार्मिक आस्था से गाजे-बाजे के साथ पीपल और सालिगराम (ठाकुरजी महाराज) का विवाह हुआ। हिंदू परंपराओं के अनुसार मंगल गीतों के बीच आचार्य ने मंत्र उच्चारण कर फेरे कराए।

इसमें बनेठा समेत आस पास के हजारों लोग बाराती और घराती बने। विवाह कार्यक्रम में आतिशबाजी की गई। बैंड-बाजों के साथ चाक बासन, निकासी आदि निकाल गई। हल्दी, मेहंदी समेत अन्य रस्में भी निभाई गई। बाराती ही नहीं घरातियो ने भी जमकर डांस किया। शादी से पहले पीपल और सालगराम जी की जन्म कुंडली भी मिलाई गई।

इस अनोखे विवाह को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान डीजे की धुन पर बाराती जमकर थिरके. समधी मिलन समारोह का भी कार्यक्रम किया गया। जिस प्रकार से लड़के लड़कियों की शादी होती है, इस प्रकार से विधि विधान के साथ पीपल और सालिगराम जी की शादी कराई गई।