Tonk जिले के बनेठा से रामदेवरा के लिए श्रद्धालु रवाना
Aug 22, 2024, 13:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, उपतहसील मुख्यालय से मंगलवार को तेजाजी महाराज के चौक तथा रामदेव महाराज के मन्दिर से जयकारों के साथ रामदेवरा रुणेचा के लिए पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा मे आगे आगे ध्वज पताका लेकर ध्वज वाहक चल रहे थे।
बुधवार को सुबह सभी पदयात्री तेजाजी के चौक तथा रामदेव जी महाराज के मन्दिर पर एकत्रित हुए जहां पर सामूहिक पूजा अर्चना के बाद जयकारों के साथ पदयात्रा जूलूस के रूप मे रवाना हुई। जिसका कस्बे मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । पदयात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं ने पदयात्रियों के तिलक लगा माला पहना स्वागत कर रवाना किया।