Tonk जिले में जलमित्र भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में दायर होगी याचिका
टोंक न्यूज़ डेस्क, जिले में जल जीवन मिशन के तहत की गई जलमित्र भर्ती में कथित रूप से सरपंच व सचिवों की ओर से चहेतों व परिवार जनों की भर्ती करने से जुड़े मामले में जिले के आधा दर्जन अभ्यर्थी अब न्यायालय की शरण में जाएंगे। इसके लिए जिले के करीब आधा दर्जन पंचायतों के असंतुष्ट युवा सोमवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।
पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि सरपंच व सचिवों ने मिली भगत कर वर्षों से कार्यरत कार्मिकों के स्थान पर चहेतों व परिवार जनों को जल मित्र के पद पर चयनित कर बेरोजगार व अनुभवी अभ्यर्थियों के हितों का कुठाराघात किया है। इसको लेकर कई युवाओं ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि अभ्यर्थियों ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पीड़ित सोमवार को एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।याचिका में जिले के आला अफसरों व संबंधित ग्राम पंचायतों को पक्षकार बनाया जाएगा।
शंकर लाल, वीरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि सोनवां,मेहंदवास समेत आधा दर्जन पंचायतों में मिलीभगत करके अपने परिजनों और चेहतों का जलमित्र में चयन कर लिया।