Aapka Rajasthan

Tonk देवली में लोगों ने बदबूदार और दूषित पानी की शिकायत की

 
Tonk देवली में लोगों ने बदबूदार और दूषित पानी की शिकायत की

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली शहर के वार्ड नंबर 4 कीर मोहल्ले व बैरवा मोहल्ले में गंदे व दूषित जलापूर्ति की शिकायत लोगों ने गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीना से की।

जिसमें बताया कि जलदाय विभाग की ओर से की जा रही नियमित जलापूर्ति में उन्हें गंदा, बदबूदार व दूषित पानी मिल रहा है। यहां तक कि जल आपूर्ति में कीड़े-मकौड़े भी मिल रहे हैं। उक्त पानी पीना लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। पूर्व में भी जलदाय विभाग को मौखिक व लिखित शिकायत की गई तथा हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। यहां लोगों ने अपने घरों में आने वाले पानी को बोतलों में भरकर इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को दी। इसी तरह लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को भी शिकायत दी है.

यहाँ मौजूद हैं

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद पुजारी, पन्नालाल कीर, कालूराम कीर, गोपाल, लादूराम, राजू, बसंती, मनभर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।