Tonk माधोराजपुरा में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित
टोंक न्यूज़ डेस्क, पेंशनर समाज राजस्थान उपशाखा माधोराजपुरा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री ओमप्रकाश हरित ने की। पेंशनर्स के जन्मदिन मनाने के कार्यक्रम के तहत इस माह में जन्मे साथी कर्मचारियों लल्लू लाल कुमावत, किशन लाल खारोल, कान सिंह सिसोदिया एवं राधेश्याम वर्मा का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। मूल सिंह एवं नंदलाल शर्मा ने राज्य एवं जिला स्तर पर हो रही गतिविधियों की जानकारी दी तथा जिन पेंशनर्स की पेंशन नहीं आई है अथवा जिनकी पेंशन टैक्स के बाद कट गई है,
वे अपनी समस्याएं लिखित में दें ताकि समाधान के लिए कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी जा सके। ओमप्रकाश हरित ने संगठन को मजबूत बनाने एवं नए सदस्य जोड़ने पर जोर दिया। आज लल्लू लाल कुमावत, किशन लाल खारोल, कान सिंह सिसोदिया, राधेश्याम वर्मा, घासी लाल जांगिड़, नंद लाल शर्मा, लाला राम गुर्जर, मदन लाल खटीक, राम निवास बैरवा, गोपाल राम सिसोदिया, गैंदी लाल जैन, मूल सिंह नरूका, रघुवीर सिंह नरूका कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नंद लाल शर्मा ने किया।