Tonk शांतिनाथ भगवान के महोत्सव में शांतिधारा के बाद पंचामृत किया गया अभिषेक
टोंक न्यूज़ डेस्क, श्री शांतिनाथ भगवान के त्रय कल्याणक महोत्सव में मंगलवार को भगवान की शांतिधारा के बाद पंचामृत अभिषेक किया गया। समाज प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि शांतिनाथ भगवान के जन्म तप निर्माण कल्याणक महा महोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह बड़ा तख्त जैन मंदिर में अभिषेक व शांतिधारा की गई। शांतिधारा परिवार के सदस्य सोनू ने बताया कि दोपहर में धर्म सागर पाठशाला व महिला मंडल के सान्निध्य में पूजा-अर्चना व भजन प्रस्तुत किए गए। इससे पहले सोमवार रात को धर्म सागर पाठशाला व महिला मंडल के सान्निध्य में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शांतिनाथ भगवान के त्रय कल्याणक पर कलाकार केशव व ऋषभ जैन ने भजन गाए। बुधवार को शांतिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा निर्वाण कांड का पाठ किया जाएगा तथा पंडित मनोज कुमार शास्त्री व राजीव जैन के सान्निध्य में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। शाम को आरती, प्रश्न मंच, स्वाध्याय, शास्त्र ज्ञान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।