Aapka Rajasthan

दर्दनाक! 13 साल के बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी, मासूम का शव देख मां-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

 
दर्दनाक! 13 साल के बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी, मासूम का शव देख मां-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

टोंक न्यूज़ डेस्क -  नाला रोड स्थित कच्ची बस्ती में 13 वर्षीय बालक की हत्या से पूरी कच्ची बस्ती में सनसनी फैल गई तथा वहां सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बालक की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा व निवाई थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के बाद टोंक से एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाया गया।

बालक के शव को उप जिला चिकित्सालय लाकर मोर्चरी में रखवाया। निवाई थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान पंकज रैगर (13) पुत्र कमलेश रैगर निवासी लखनपुर बौंली वर्तमान निवासी कच्ची बस्ती नाला रोड के रूप में हुई। बालक की हत्या की सूचना मिलने पर आसपास के लोग, परिजन व कच्ची बस्ती के लोग उप जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। कच्ची बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक की मां व दो छोटी बहनें सोमवार शाम साढ़े चार बजे घर में घुसी थीं।

पंकज कमरे में खून से लथपथ पड़ा था और उसके सिर पर चोट के निशान थे। कमरे में खून फैला हुआ था। कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। मां और बहनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो पंकज का शव मिला। परिजनों ने बताया कि पंकज के माता-पिता मजदूरी करते हैं। मृतक इकलौता बेटा था। पंकज कक्षा नौ का छात्र बताया जा रहा है। उसकी आठ और दस साल की दो छोटी बहनें हैं।