Tonk जमीन पर दबंगो को बेदखल करने के आदेश की एक माह बाद भी पालना नहीं
Fri, 17 Mar 2023

टोंक न्यूज़ डेस्क, टॉंक चंदलाई से आई महिला ने जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए उसकी जमीन दबंगो से कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की है। परिवादी रामप्यारी बैरवा ने कहा कि 12 नवम्बर 2022 काे कलेक्टर को जनसुनवाई में समस्या से अवगत करवाया था। इसपर प्रशासन ने 16 फरवरी 2023 को तहसीलदार को उनके जमीन मुक्त करवाकर अतिक्रमियों को बेदखल करने के आदेश दिए थे। लेकिन एक माह गुजरने के बावजूद अब तक कलेक्टर के आदेश की पालना नही हो पाई है। उन्होने जनसुनवाई में उक्त मामलें कार्रवाही कर अतिक्रमियों से जमीन मुक्त करवाकर महिला को सौंपने की मांग की है।