Tonk गांव के खेत तालाब में डूबने से इकलौते बेटे की मौत
टोंक न्यूज़ डेस्क, लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र में रविवार को बकरियां चराने गए छात्र की फार्म पौंड (तालाब) में डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीण मोके पर पहुंचे और बालक के शव को बाहर निकाला। वह इकलौता बेटा था। इसकी छोटी एक बहन है। पुलिस के अनुसार लांबाहरिसिंह बापूनगर निवासी फरदीन उर्फ अफरोज (16) पुत्र फिरोज खान आज सुबह करीब 9 बजे बकरियां चराने गांव से दूर गया था।
देवपुरा गांव के पास फार्म पौंड के पास बकरियां चरा रहा था। दो बालक भी बकरियां चरा थे। इस दौरान फरदीन का पैर फिसल गया। इससे वह पौंड में गिर पड़ा। वह डूबने लगा तो चिल्लाया। उसके साथ बकरियां चरा रहे दोनों बालक दौड़कर गांव आए और गांव वालों को पूरी बात बताई। लोग दौड़े और बच्चे को पानी से निकाल कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के माता-पिता जयपुर परिवारिक कार्य से गए थे। मृतक का पिता पेंटर है। छात्र फरदीन कक्षा 9 में सरस्वती शिक्षा निकेतन लांबाहरिसिंह में पढ़ता था। आज उसके माता पिता नहीं होने से और रविवार का अवकाश होने से वह बकरियां चराने गया था।