Tonk पीपलू क्षेत्र में बनास नदी में डूबने से एक की मौत
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में डूबने से एक चरवाहे की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम को भैंस चराकर खेत से लौटते समय हुआ। देर शाम शव को बाहर निकालकर पीपलू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पीपलू थाने के हैड कांस्टेबल तुलसीराम ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली कि बनास नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर रात तक पीपलू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुत्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस मामले में मृतक के पुत्र दीपक माली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसके पिता कन्हैयालाल माली (45) मंगलवार सुबह करीब 10 बजे खेत में भैंस चराने गए थे। मंगलवार शाम को लौटते समय वह बनास नदी के तेज बहाव में बह गया। आसपास के ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कन्हैयालाल माली को बनास नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।