हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर राजस्थान के इस जिले में पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, पुष्पवर्षा से किया स्वागत

देवली में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बावड़ी बालाजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा में अखाड़ों व महाकाल की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा बावड़ी बालाजी से शुरू होकर छत्री चौराहा, सदर बाजार व ममता सर्किल से होते हुए सीआईएसएफ रोड, तहसील के पीछे व बस स्टैंड होते हुए बावड़ी बालाजी मंदिर पर समाप्त हुई। सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए ममता सर्किल स्थित जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शुक्रवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इसमें भजन गायक ओम धर्मावत ने 'तेरी जय जय बजरंग बली' व अनुराधा योगी ने 'मरुधर में ज्योत जगा गयो' गाया। विप्रांश वैष्णव ने 'नैना में नींद गुल आई' सहित कई भजन प्रस्तुत किए। बालाजी सेवा मंडल के तत्वावधान में शनिवार शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में रामावतार साहू, अरुण सिंघल, सुरेश साहू, दिनेश पांचाल, संजय साहू सहित मंडल के कई सदस्य मौजूद थे।