Tonk नासिरदा में घुमंतू जाति के परिवार को किया सम्मानित
Jun 13, 2024, 13:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, मालेडा पंचायत के अधीनस्थ आने वाली घुमंतू जातियों को उनके नाम से आवंटन भूमि पर स्थापित करने के लिए मंगलवार को पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी हेमराज धाकड़ ने बताया कि उक्त सभी लाभार्थियों का साफा व माला के साथ सम्मान करते हुए परिवार के मुखियाओं के हाथों में पट्टे दिए। सरपंच विमला पालूराम जाट ने बताया ग्राम पंचायत में सालों से रहकर अपना जीवन-यापन कर रहे परिवारों के रहने के लिए कोई स्थाई जगह नही होने से ये परिवार इधर से उधर खुले में भटकने को मजबूर थे। अब इनको स्थाई पट्टे दिए हैं।
विकास अधिकारी देवली रानू, नायब तहसीलदार रामधन मीणा कालूराम मीणा, शिमला मीणा, सुशील कुमार जैन, शिवचरण शर्मा आदि मौजूद रहे।