Tonk त्रयकल्याणक महोत्सव पर जैन मंदिर में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया
टोंक न्यूज़ डेस्क, श्री शांतिनाथ भगवान के त्रयकल्याणक महोत्सव के अवसर पर बुधवार सुबह बड़ा तख्त जैन मंदिर में पंडित मनोज शास्त्री व राजीव शास्त्री के सान्निध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जयकारों के बीच निर्वाण लाडू भी चढ़ाया गया। समाज प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म तप मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव के अवसर पर सुबह अभिषेक व शांतिधारा के बाद शांतिनाथ भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
शांति विधान मंडल में इंद्र इंद्राणियों ने 120 अर्घ्य चढ़ाए। इसके बाद पारस सर्राफ, महेश बहड़, पारस गोयल, कमल, कोसल झालरा, अनिल सर्राफ, विनोद सर्राफ, रमेश काला, पप्पू नमक आदि ने निर्वाण कांड का पाठ किया तथा जयकारों के साथ भगवान को लाडू चढ़ाया। अध्यक्ष भागचंद फुलेता व मंत्री राजेश सर्राफ ने बताया कि इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया।