Aapka Rajasthan

Tonk जिले में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी, दो दिन पहले घर छोड़कर गई थी महिला

 
Tonk जिले में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी, दो दिन पहले घर छोड़कर गई थी महिला

टोंक न्यूज़ डेस्क - टोंक में दो दिन से लापता मां-बेटी के शव खेत के तालाब में मिले। महिला बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। घटना रविवार सुबह 11.30 बजे पचेवर क्षेत्र में हुई।थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों ने सबसे पहले मनीषा (2) का शव पानी में देखा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोपहर डेढ़ बजे जीतराम भांड की पत्नी नसीब (23) का शव बाहर निकाला।

थाना प्रभारी ने बताया कि 22 मार्च को मां-बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला की शादी चार साल पहले जीतराम भांड से हुई थी। घर में नसीब और उसकी बेटी के अलावा सास, ससुर, दो देवर और पति रहते हैं। मामला आत्महत्या का लग रहा है। इसका कारण पारिवारिक कलह भी हो सकता है। जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

पति गया था जयपुर
थाना प्रभारी ने बताया- महिला के पति ने गुमशुदगी रिपोर्ट में बताया था कि वह 21 मार्च को पत्नी व परिजनों को यह कहकर निकला था कि वह मजदूरी करने जयपुर जा रहा है। दोपहर में परिजनों का फोन आया कि नसीब उसकी बेटी मनीषा के साथ बिना किसी को बताए घर से निकल गई है। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी है।रविवार को चूरू के रतनगढ़ तहसील के मैनासर गांव में एक विवाहिता पारिवारिक कलह के चलते अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि विवाहिता को परिजनों ने तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।