Tonk संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल निवाई का दबदबा
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वावधान में क्लस्टर स्तरीय सोशल साइंस फेयर प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद विद्यालय निवाई का दबदबा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल लालसोट, दौसा में किया गया था। मॉडल स्कूल क्लस्टर 8 की इस प्रतियोगिता में टोंक, जयपुर, केकड़ी, दूदू व दौसा जिले के मॉडल स्कूलों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सोशल साइंस फेयर में मॉडल प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होता है। जिसमें प्रत्येक स्कूल से चार छात्र भाग लेते दो छात्र मॉडल प्रतियोगिता तथा दो वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष व विपक्ष भाग लेता है।
इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में मॉडल स्कूल निवाई के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि मॉडल प्रतियोगिता में हर्षवर्धन सिंह जैसावत तथा मोहित पोसवाल एवं वाद -विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में राशि कुल्हरि तथा विपक्ष में शीतल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक ही स्कूल के चारों विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता टीम का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य एवं स्कूल परिवार ने तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।