Tonk अलीगढ़ में बदमाशों ने 4 घरों में मचाया उत्पात, मामला दर्ज
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले के अलीगढ़ में सोमवार देर रात लुटेरों ने 4 घरों को निशाना बनाया। पांच बदमाशों ने एक घर में सो रही महिला की कनपटी पर पिस्तौल तानकर उसे धमकाया और उसके व उसकी बेटियों के जेवरात लूट लिए।
इससे पहले बदमाशों ने 3 घरों के भी ताले तोड़े। इनमें से दो घर खाली थे। इनमें से एक घर में चोरी नहीं हुई। चोर सामान बिखेर कर भाग गए। 2 खाली घरों में चोरी हुआ सामान अभी नहीं मिला है। एक सीसीटीवी में भी बदमाश नजर आए हैं। इसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
बेटी बोली- मां की कनपटी पर पिस्तौल रख कर जेवरात लूटे
उधर, पुलिस ने किसी भी लूट की बात से इनकार किया है। थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि किसी भी घर में लूट नहीं हुई। वहीं, पीड़ित परिवार की युवती ने बताया कि बदमाशों ने उसकी मां की कनपटी पर पिस्तौल रख कर जेवरात लूटे।
थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार आधी रात के बाद चार-पांच बदमाश दीवार फांद कर अशोक वाल्मीकि पुत्र सुवालाल के घर में घुसे। इस दौरान अशोक की पत्नी और बेटियां जाग गईं। चोरों ने उन्हें धमकाकर उनके कान के कुंडल, चार अंगूठी, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र आदि जेवर लूट लिए। बदमाशों में दो नकाबपोश भी थे।