Aapka Rajasthan

Tonk मालपुरा में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की बैठक का हुआ आयोजन

 
Tonk मालपुरा में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की बैठक का हुआ आयोजन 

टोंक न्यूज़ डेस्क, पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के तत्वावधान में समस्त पंचायतों में कार्यरत साथिनों की बैठक आयोजित की गई। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता मोनिका खारोल एवं मधुबाला टेलर ने बताया कि बैठक में समस्त साथिनों को राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।

साथ ही उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में महिला उत्पीड़न के मामलों पर नजर रखने एवं केन्द्र को सूचना भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर केन्द्र संचालिकाओं ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।