Tonk अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस पर बैठक आयोजित
May 29, 2024, 08:13 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस के अवसर पर मंगलवार को बमोर में महिलाओं एवं किशोरियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें सरपंच पार्वती जाट, सुपरवाइजर सुमित्रा चौधरी, अनिला उस्मानी, भावना सक्सेना, तारामती शर्मा आदि मौजूद थीं। इस अवसर पर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही गंदे कपड़ों के उपयोग से होने वाली सर्वाइकल कैंसर एवं टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम जैसी शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गंदे कपड़ों के उपयोग से होने वाले संक्रमण एवं अधिक रक्तस्राव के कारण एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गंदे कपड़ों के स्थान पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।