Tonk मुहर्रम पर हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत को याद किया गया
टोंक न्यूज़ डेस्क, मुहर्रम पर हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में देवली में विभिन्न क्षेत्रों से ताजिये निकाले गए। समाज के प्रवक्ता मोहम्मद इदरीश ने बताया कि शहर के एजेंसी एरिया के इमाम बाड़ा, कुरैशी मोहल्ला, जामा मस्जिद क्षेत्र भिस्ती मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी, प्रताप नगर आदि क्षेत्रों से करीब एक दर्जन छोटे-छोटे ताजिये निकाले गए। ये सभी ताजिये छत्री चौक पर मिले। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के उस्ताद व युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए अखाड़े खेले।
इस दौरान मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने देवली उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना, पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट व थानाधिकारी राजकुमार नायक का सिर पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया। शाम को ऊंचा गांव स्थित कर्बला में गमगीन माहौल में ताजिये दफनाए गए। मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने महाराणा प्रताप चौक स्थित दरगाह के बाहर स्टाल लगाकर राहगीरों को ठंडा, मीठा शरबत पिलाया। नासिरदा में भी मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाले गए।मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के पेट्रोल पंप स्थित दरगाह पर मीठे शर्बत की दुकान लगाई और राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया।कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।