Tonk मालपुरा में मंडी करोबारिओं ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे
Jun 4, 2024, 08:08 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, कृषि उपज मण्डी परिसर में मंडी व्यापारियों ने सोमवार को पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं।
पक्षी परिंडा कार्यक्रम अंतर्गत मंडी के व्यापारियों ने मंडी में जगह जगह परिंडे बांध कर उनमें पानी डाला। भीषण गर्मी के चलते पक्षी परिंडा बांधने के इस कार्यक्रम में मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद परतानी, गिरधारी आगीवाल, दीपक गोयल लावा, राजकुमार गोयल , भागचंद, गौरव ,पप्पू, भादू गुर्जर सहित सभी व्यापारी मौजूद थे।