Aapka Rajasthan

Tonk में माली समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 
Tonk में माली समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई में सैनी समाज के लोगों ने एसडीएम सुरेश कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक माली समाज के अध्यक्ष रामावतार सैनी ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार के विरुद्ध अनुशासनात्मक व विभागीय कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की है। मौके पर कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। घटना को लेकर संपूर्ण माली समाज में आक्रोश है। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर माली समाज उग्र आंदोलन करेगा।

ज्ञापन देने वालों में राम अवतार कुंवाडीया माली सैनी समाज तहसील अध्यक्ष निवाई, रामावतार अजमेरा,कोषाध्यक्ष माली सैनी समाज निवाई एवं युवा जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज टोंक, प्रेम प्रभु गंगाडा महासचिव तहसील माली सैनी समाज निवाई एवं उपाध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज टोंक, गणेश राम गंगाडा महामंत्री माली सैनी समाज तहसील निवाई, शंकर सांखला, गडुल अजमेरा, राजू लाल अजमेरा, नाथूलाल माली, राजू लाल माली, मदनलाल अजमेरा, किशन लाल एडवोकेट, घनश्याम अजमेरा,मुकेश माली, राजेश कनेसर, सहित कई समाज के लोग मौजूद थे।