Tonk में भगवान आदिनाथ का 1008 कलशों से महामस्तक अभिषेक
टोंक न्यूज़ डेस्क, सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका श्रुतमती एवं सुबोध माताजी के सान्निध्य में आयोजित भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सुबह कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर संत निवास नसियां जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया।
जिसमें आर्यिका श्रुतमती एवं सुबोध माताजी के मुखारविंद के साथ भक्तों द्वारा भगवान आदिनाथ का 1008 कलशों से सामूहिक मस्तकाभिषेक किया गया। जौला ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व राजेंद्र सैदरिया व सुनील चेनपुरा ने भगवान आदिनाथजी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
आदिनाथ मंडल का आयोजन किया गया जिसमें नित्य पूजन, देव शास्त्र एवं गुरु पूजन, आदिनाथ पूजन, वात्सल्य मूर्ति आर्यिका आदिमती माताजी का भक्ति संगीत के साथ पूजन किया गया। इस दौरान पूज्य गुरु की पूजा के दौरान प्रवचन, श्रीजी की विशेष आरती, गुरु भक्ति के साथ प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई। जिसमें 10 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।