Tonk उनियारा में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान, दिया ज्ञापन
टोंक न्यूज़ डेस्क, शहर के वार्ड नंबर एक ईदगाह परिसर में कम वोल्टेज आने से उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए निगम के सहायक अभियंता ब्रजराज मीणा को ज्ञापन सौंपा।
पार्षद कमरुद्दीन, परवीन बानो, सबीना बानो, मुख्तार,जावेद, नाजिम, साबिर आदि उपभोक्ताओं ने विद्युत निगम के सहायक अभियंता को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शहर के टोंक रोड पर स्थित ईदगाह परिसर में कई दिनों से बिजली वोल्टेज कम आ रहा है। इस कारण से कूलर, पंखे, एसी और सहित विद्युत उपकरण सही तरीके से चल नहीं रहे हैं। वोल्टेज कम होने से कूलर व पंखा हवा नहीं फेंकने से गर्मी में लोगों का हाल बहाल है। कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 9 में भी वोल्टेज कम आने पर निहाल मित्तल, पिंटू साहू, चेतन पटवा, प्रवीण भट्ट,मुकेश सोनी सहित उपभोक्ताओं ने भी सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की।