Aapka Rajasthan

Tonk डिग्गी कल्याण मंदिर पर बिजली गिरने से सामान जला

 
Tonk डिग्गी कल्याण मंदिर पर बिजली गिरने से सामान जला 

टोंक न्यूज़ डेस्क,  देश के प्राचीन मंदिरों में शुमार श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज के मंदिर पर गुरुवार शाम पांच बजे बिजली गिरी। इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन कैमरे, एलईडी, वायर पंखे सहित कई उपकरण खराब हो गए। इससे करीब पचास हजार का नुकसान मंदिर का हुआ है।

बिजली गिरने के दौरान 25-30 श्रद्धालु मंदिर में थे। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मंदिर पुजारी और श्रद्धालु इसे श्री कल्याण जी महाराज का ही चमत्कार बता रहे हैं। क्योंकि बिजली के प्रभाव से मंदिर और उसके आसपास बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली गिरकर अंदर मंदिर में प्रवेश कर जाती तो जनहानि भी हो सकती थी।

बिजली केबल दुरस्त करवाई जा रही है। वहां मौजूद मंदिर अहंलकार (मंदिर प्रधान सेवक) दिनेश कुमार शर्मा, गिरिराज शर्मा, महेश कुमार शर्मा, पुजारी दीपक शर्मा, सोनू शर्मा, प्रशांत गौतम, जितेंद्र कुमार विजयवर्गीय सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने के दौरान 25-30 श्रद्धालु मंदिर में थे। उस समय भोग का प्रसादी वितरण का आखिरी समय चल रह था। बिजली संभवतया मंदिर के गुंबद पर गिरी।