Tonk देवली में वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली में एसीजेएम व एडीजी कोर्ट खोलने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ द्वारा किए जा रहे धरने को अब शहर के एक दर्जन विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दे दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम देवली उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना को ज्ञापन सौंपकर देवली में दोनों कोर्ट खोलने की मांग की गई। ज्ञापन में सामाजिक संगठन व सर्वदलीय संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 32 वर्ष बीत जाने के बाद भी देवली न्यायालय का क्षेत्राधिकार क्रमोन्नत नहीं किया गया है, जो अनुचित है।
लोगों को न्याय के लिए कई किलोमीटर दूर टोंक जाना पड़ता है। ऐसे में सरकार की सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने की मंशा देवली में विफल हो रही है। ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ता 16 जुलाई से भूख हड़ताल पर हैं। न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। बुधवार को व्यापार मंडल, कापड़ व्यापार संघ, जिला व्यापार महासंघ, रीको इंडस्ट्री, सार्वजनिक गौशाला समिति, मानव सेवा संस्थान, श्री श्याम सेवा मंडल,
पेंशनर समाज, मां दुर्गा सेवा समिति, पत्रकार संघ देवली, फल सब्जी थोक विक्रेता संघ व जिला भाजपा पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने अधिवक्ताओं की मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया। अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए शहर व ग्रामीण सामाजिक संगठनों व सर्वदलीय संगठन द्वारा आंदोलन को मजबूत किया जाएगा। इसमें बाजार बंद करने, विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करने व महापड़ाव सहित अन्य आंदोलन शामिल हैं।